Chanakya Niti:
इन 5 बातों पर अमल करना जरूरी, तभी होंगे कामयाब
Chanakya Niti in Hindi, Follow these to Achieve Your Target, To Get Success: कहा जाता है कि अगर मेहनत और किस्मत दोनों एक साथ रंग लाए तो कामयाब होने से फिर कोई नहीं रोक सकता है. महान राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में कामयाब होने के लिए कई बातें बताई हैं.
कामयाबी पाने का एक मात्र रास्ता मेहनत है. किसी भी काम में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि, इससे ये तय नहीं किया जा सकता है कि जी तोड़ मेहनत करने से जल्दी कामयाबी मिल ही जाएगी. ये आपकी किस्मत पर भी निर्भर करता है कि आपको कामयाबी कब और कहां तक मिलती है.
कहा जाता है कि अगर मेहनत और किस्मत दोनों एक साथ रंग लाए तो कामयाब होने से फिर कोई नहीं रोक सकता है. महान राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने भी अपने नीतिशास्त्र में कामयाब होने के लिए कई बातें बताई हैं.
1. आचार्य चाणक्य ने शिक्षा को सबसे बड़ा शस्त्र बताया है. वे कहते हैं कि शिक्षा इंसान के दिल व दिमाग में फैले अंधकार को दूर भगाता है. चाणक्य कहते हैं कि शिक्षा से इंसान के सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है, जिससे व्यक्ति हर तरह की परेशानियों पर काबू पा लेता है. शिक्षा से व्यक्ति में विश्वास जगता है और हर चीज को करने का सामर्थ्य खुद विकसित हो जाता है.
2. चाणक्य अपने नीतिशास्त्र में कहते हैं कि किसी काम में कामयाबी तभी मिलती है जब लक्ष्य तय हो. बिना लक्ष्य के कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती है. चाणक्य कहते हैं कि किसी काम के लिए लक्ष्य तय कर उसी दिशा में निरंतर कार्य करते रहने से लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है.
3. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में यह भी बताया है कि कोई भी काम तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक कि उस काम में अनुशासन न हो. वे कहते हैं कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनुशासन का होना आवश्यक है. अगर काम में अनुशासन नहीं रहेगा तो फिर व्यक्ति नाकामी की ओर बढ़ता है.
4.आगे अपनी नीति में आचार्य चाणक्य ने यह भी बताया है कि किसी काम में कामयाबी पाने के लिए जितना अनुशासन का होना आवश्यक है उतना ही उस काम को लेकर मैनेजमेंट भी जरूरी है. वे कहते हैं कि सफलता तब तक नहीं मिल सकती जब तक कि उस कार्य के लिए सही मैनेजमेंट ना हो.
5. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी काम में कामयाब होने की कुंजी मेहनत और लगन है. वे कहते हैं कि मेहनत और लगन से ही लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी मिलती है.
No comments